January 15, 2026 5:36 pm

सुशासन दिवस पर सुशासन भवन में दिलाई गई सुशासन की शपथ

मंदसौर / भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व, 24 दिसंबर 2025 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई।

डिप्टी कलेक्टर श्री शुभम पाटीदार ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से सुशासन की शपथ दिलवाई। शपथ में अधिकारीगण और कर्मचारीगण संकल्पित हुए कि वे प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने, शासन को पारदर्शी, सहभागी और जनकल्याण केंद्रित बनाने तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए सदा तत्पर रहेंगे।

सुशासन दिवस के अवसर पर जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 

Samachar Kesari
Author: Samachar Kesari

और पढ़ें

युवा ही भारत का भविष्य, भाजपा युवा मोर्चा बनेगा 2047 विकसित भारत की सबसे बड़ी ताकत-श्याम टेलर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर का मंदसौर में प्रथम बार आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें

युवा ही भारत का भविष्य, भाजपा युवा मोर्चा बनेगा 2047 विकसित भारत की सबसे बड़ी ताकत-श्याम टेलर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर का मंदसौर में प्रथम बार आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत