
11 केंद्रो पर परीक्षा आयाेजित हुई
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना में कक्षा 6 में प्रवेश की 80 सीटों के लिये शनिवार को चयन परीक्षा आयोजित हुई। कुल 80 सीटों के लिये आयोजित हुई परीक्षा में 3052 बच्चे शामिल हुए। परीक्षा जिले के 11 केंद्रों पर आयाेजित हुई। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय लदुना के प्राचार्य हरिशंकर रेगर ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6 में कुल उपलब्ध 80 सीटों पर प्रवेश के लिये कुल 3454 परीक्षार्थियों ने पंजीयन करवाया था। शनिवार को आयोजित हुई परीक्षा में कुल दर्ज 3454 में से 3052 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 402 परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
बाक्स-
कुल परीक्षार्थी- 3454
उपस्थित 3052
अनुपस्थित 402
परीक्षा केंद्र 11
कुल सीट-80











