मंदसौर। यमराज का नाम सुनते ही मन में अलग ही ख्याल आता हैं। लेकिन गुरूवार शाम को मंदसौर की सड़क पर यमराज स्वयं लोगों को जान बचाने के समझाईश दे रहे थे। दरअसल, मंदसौर में यातायात पुलिस ने 15 दिवसीय यातायात जागरूकता के लिये विशेष अभियान चलाया हैं। लोग बाइक चलाते समय तीन सवारी बैठकर फर्राटे भी भर रहे हैं और बिना हेलमेट के बाइक व बिना सीट बेल्ट लगाए कार भी दौड़ा रहे हैं। हादसों में होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा बाइक सवार उन्हीं लोगों की मौत होती हैं, जिनके सिर पर हादसों के समय हेलमेट नहीं होता है। इसी की समझाईश देने के लिये यातायात पुलिस के जागरूकता अभियान में गुरूवार शाम को पुलिस के साथ यमराज का वेश धारण कर एक व्यक्ति शामिल रहा। यमराज ने सड़को पर बिना हेलमेट लगाए निकल रहे बाइक सवारों को रोका, हादसो के बारे में आगाह भी किया और हेलमेट लगाने के लाभ भी बताए। यातायात नियमों का पालन करने के लिये समझाईश भी दी। यमराज की बात लोगों ने बड़े गौर से सुनी और कहा की हम बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग करेंगे, यातायात नियमों का भी पालन करेंगे। यातायात थाना प्रभारी मनोजकुमार सोलंकी ने बताया की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर में तथा अादर्श मार्ग पर यातायात जागरूकता के लिये 15 दिवसीय विशेष अभियान में शुरू किया गया हैंं। इसी के तहत गुरूवार को सरदार पटेल चौराहा, गांधी चौराहा, नेहरू बस स्टैंड, भारतमाता चौराहा, घंटाघर आदि क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिये यमराज के वेश में सभी जगह नुककड़ नाटक तथा संवाद का आयोजन किया गया।











