
मंदसौर। सोमवार को नगरपालिका में पार्षद पति विक्रम भैरवे द्वारा उप यंत्री रोहित कैथवास को थप्पड़ जड़ने के मामले को लेकर मंगलवार को नपा के कर्मचारी-अधिकारी गुस्सा हाे गए। मंगलवार को नपा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने नगरपालिका के बाहर गांधी चौराहा पर पहुंचकर नारेबाजी प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने नगरपालिका के गेट भी बंद कर दिए। दोपहर तक प्रदर्शन चलता रहा। नपा अधिकारियों व कर्मचारियों ने नपाध्यक्ष के नाम सीएमओ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की नगर पालिका में सुरक्षा के लिये पुलिस तैनात की जाए।
नगरपालिका में सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष में पार्षद पति विक्रम भैरवे व उप यंत्री रोहित कैथवास के बीच किसी निर्माण अनुमति को लेकर विवादित स्थिति बनी थी। इस दौरान विक्रम भैरवे द्वारा रोहित कैथवास को कई थप्पड़ जड़ दिए थे। मामले में कैथवास की शिकायत पर सोमवार को ही कोतवाली पुलिस ने पार्षद पति विक्रम भैरवे के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले को लेकर मंगलवार को नगरपालिका के कर्मचारी-अधिकारियों ने आक्रोश जताया। सुबह सभी कर्मचारी-अधिकारी नपा में एकत्र हुए और यहां से नारेबाजी करते हुए बाहर निकल गए। नपा के सभी गेट बंद क दिय। गांधी चौराहा पर पहुंचकर नारेबाजी की। दोपहर दो बजे तक प्रदर्शन चलता रहा। मंदसौर नगरपालिका कर्मचारी संघ द्वारा इस दौरान सीएमओ अनिता चोकोटिया को नपाध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया उप यंत्री के साथ हुई मारपीट की घटना से कर्मचारियों में रोष हैं। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हुई हैं। कर्मचारी संघ द्वारा ज्ञापन में कहा गया की नगर में किसी भी वार्ड में कोई भी कार्य करवाना हो अथवा अन्य किसी कार्य हेतु पार्षद या प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि निकाय के अधिकारियों, कर्मचारियों से सीधे बात न करते हुए अध्यक्ष अथवा सीएमओ को अपना मांग पत्र प्रस्तुत करें। पूर्व में हुई घटनाओं के कारण कर्मचारियों में असुरक्षा का माहौल व्याप्त हैं तथा आमजन द्वारा भी अधिकारियों, कर्मचारियों से आए दिन विवाद किए जाते हैं। इसको देखते हुए नगर पालिका कार्यालय में हथियारबंद पुलिसकर्मी की व्यवस्था की जाएं।










