January 15, 2026 2:38 pm

आकाशदीपों व आतिशबाजी से रोशन हुआ सेवाकुंज

मंदसौर। छोटी काशी सीतामऊ में 29 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सीतामऊ साहित्य महोत्सव के द्वितीय संस्करण का आगाज मंगलवार को लदूना तालाब स्थित सेवाकुंज परिसर से विधिवत हुआ। इस अवसर पर 1000 आकाशदीप आकाश में उड़ाए गए, आकर्षक आतिशबाजी की गई, जिससे पूरा सेवाकुंज परिसर प्रकाशमय हो उठा।

अपनी समृद्ध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध सीतामऊ नगर आगामी आयोजन में अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गरिमा का भव्य प्रदर्शन करेगा। साहित्य महोत्सव के इस आगाज कार्यक्रम ने साहित्य, संस्कृति और सामुदायिक सहभागिता का सशक्त संदेश दिया। मुख्य आयोजन 29, 30 एवं 31 जनवरी को सीतामऊ में आयोजित होगा, जिसमें साहित्य, कला, संस्कृति एवं दर्शन से जुड़ी देश की जानी-मानी हस्तियां सहभागिता करेंगी। तीन दिवसीय आयोजन के दौरान प्रतिदिन विभिन्न विधाओं से जुड़े रुचिकर और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर कलेक्टर अदिती गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, सीतामऊ विधायक हरदीपसिंह डंग, एसडीएम शिवानी गर्ग, जनप्रतिनिधि, जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारीगण, नागरिक, विद्यार्थी एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।

सीतामऊ की ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक समृद्धता से होगा परिचय

सीतामऊ साहित्य सम्मेलन के माध्यम से क्षेत्रवासियों को एक बार फिर सीतामऊ की ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक समृद्धता से परिचित कराया जाएगा। आमतौर पर महानगरों में आयोजित होने वाला यह साहित्यिक आयोजन दूसरी बार सीतामऊ जैसे ऐतिहासिक नगर में आयोजित किया जा रहा है, जिसे लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। क्षेत्र में उपलब्ध हस्तलिखित ग्रंथ, ताम्रपत्र एवं अन्य बहुमूल्य ऐतिहासिक धरोहरें शोध और अध्ययन का महत्वपूर्ण केंद्र रही हैं, जिनका उल्लेख एवं विमर्श इस महोत्सव में किया जाएगा। आयोजन के दौरान पूरे नगर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है।

आगाज कार्यक्रम में हुआ बाल मेले का आयोजन

आगाज कार्यक्रम के दौरान दोपहर में बच्चों के लिए विशेष बाल मेले का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रचनात्मक एवं आकर्षक स्टाल लगाए गए। पानीपुरी, फ्रूट चाट, मेहंदी पेंटिंग सहित अनेक मनोरंजक स्टॉल बच्चों द्वारा संचालित किए गए। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने बाल मेले का अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। पिछले वर्ष 30 व 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को आयोजित तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव में देश-प्रदेश की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने सहभागिता की थी और इस आयोजन ने जिले सहित प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई थी।

Samachar Kesari
Author: Samachar Kesari

और पढ़ें

युवा ही भारत का भविष्य, भाजपा युवा मोर्चा बनेगा 2047 विकसित भारत की सबसे बड़ी ताकत-श्याम टेलर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर का मंदसौर में प्रथम बार आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें

युवा ही भारत का भविष्य, भाजपा युवा मोर्चा बनेगा 2047 विकसित भारत की सबसे बड़ी ताकत-श्याम टेलर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर का मंदसौर में प्रथम बार आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत