मंदसौर। सोने-चांदी के भाव ने छोटे खरीददारों की चिंता बढ़ा रखी हैं। सोने-चांदी के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। अब आने वाले दिनो में शादी-विवाह का सीजन भी शुरू हाेने वाला हैं, जिससे खरीददारों की जेब पर सोने-चांदी पर आई महंगाई बड़ा असर डाल रही हैं। मंदसौर शहर के सोना-चांदी व्यवसायी विपिन संघवी ने बताया की मंदसौर बाजार में बुधवार दोपहर में चांदी के भाव 2 लाख 33 हजार रुपये प्रति किलो रहे वहीं सोना (प्रति तोला) के भाव 1 लाख 38 हजार 500 रुपये रहे। साेना-चांदी व्यवसायी विपिन संघवी के अनुसार आगामी दिनों में शादी-विवाह का सीजन प्रारंभ होने वाला हैं। चांदी-सोने के भावों मे भारी तेजी के कारण खरीदी बहुत कम हो गई हैं। छोटे खरीददार तो बाजार से अभी पूरी तरह दूरी ही बनाए हुए हैं।










