UJJAIN चलती कार में नाबालिग लड़की से रेप:उज्जैन में वारदात के बाद मेडिकल कॉलेज के बाहर छोड़ा; दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
UJJAIN
{RAPE CASE}
UJJAIN
तीन युवक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कार में ले गए थे। एक ने दुष्कर्म किया।
में 16 साल की लड़की से चलती कार में रेप की वारदात सामने आई है। घटना शुक्रवार शाम को चिमनगंज थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, तीन युवक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कार में ले गए थे। इनमें से एक ने चलती कार में दुष्कर्म किया। फिर मेडिकल कॉलेज के सामने छोड़कर भाग निकले।
चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने बताया कि अहमद नगर कॉलोनी निवासी साहिल बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की ओर लेकर गया। कार में दो युवक और बैठ गए। इसके बाद साहिल ने मुंह दबाकर चलती कार में रेप किया।
UJJAIN
लड़की ने पूछताछ करने पर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।
UJJAIN
पहले अपहरण, फिर रेप का केस दर्ज चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि नाबालिग की गुमशुदगी थाने में दर्ज थी। पहले धारा 363 में केस दर्ज किया गया था। शुक्रवार शाम को लड़की के मिलने पर थाने लाकर जब पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। मामले में लड़की को अपने साथ कार में ले जाने वाले साहिल और उसके दो साथियों के खिलाफ शनिवार रात को केस दर्ज किया है।