RAJASTHAN भालू ने महिला की खोपड़ी तोड़ी, आंखें फोड़ दी:सिर से चमड़ी समेत बाल उखाड़ दिए, पेट और गर्दन को भी नोचा; हॉस्पिटल में तोड़ा दम
RAJASTHAN (ANIMAL VIOLENCE CASE)
RAJASTHAN
महिला संतोष काे गंभीर हालत में पाली के जिला अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पाली में भालू के हमले में 35 साल की महिला की मौत हो गई। हमले में महिला की आखें फोड़ दी, चेहरा बुरी तरह से नोच लिया। सिर से चमड़ी समेत बाल उखाड़ दिए। घटना रविवार सुबह 6:30 बजे सिरियारी कस्बे के निकट जूनी फुलाद गांव में हुई। यह इलाका पाली जिले से 73 किलोमीटर की दूरी पर है।
RAJASTHAN
महिला संतोष का चेहरा भालू ने बुरी तरह नोच लिया। बांगड़ हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई।
RAJASTHAN
फुलाद गांव निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया- महिला संतोष देवी पत्नी राम सिंह रावत आज सुबह 6 बजे 8 साल के बेटे तेजराज के साथ जंगल में लकड़ियां लेने गई थी। पर्वतसिंह की धूणी (मंदिर) के पास वह टहनियां तोड़ रही थी। इस दौरान जंगल से निकले भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। भालू को मां पर हमला करते देख बेटा तेजराज चिल्लाते हुए भागा। चीख पुकार सुन मंदिर का पुजारी और आसपास खेत में काम कर रहे लोग दौड़े।
चेहरा बुरी तरह नोचकर जा चुका था भालू लोग जब तक मौके पर पहुंचे भालू महिला का चेहरा बुरी तरह नोचकर जा चुका था। लहूलुहान हालत में संतोष मौके पर तड़प रही थी। लोग और परिजन महिला को मारवाड़ हॉस्पिटल ले गए। वहां से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
राजेंद्र ने बताया- महिला संतोष का पति राम सिंह रावत अहमदाबाद (गुजरात) में होटलकर्मी है। संतोष के एक बेटी वीणा (14), बेटा राजवीर (12) और तेजराज (8) हैं। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
RAJASTHAN
पाली के जोजावर, देसूरी और फुलाद वन रेंज में भालू पाए जाते हैं। यह तस्वीर जिले के देसूरी नाल वन एरिया की है।