Thu, Mar 14, 2024

MUMBAI में 26 साल की महिला डिजिटल अरेस्ट कपड़े उतरवाए!!!

MUMBAI
MUMBAI

MUMBAI में 26 साल की महिला डिजिटल अरेस्ट, कपड़े उतरवाए:मनी लॉन्ड्रिंग में पूछताछ के लिए होटल बुक कराया, ₹1.7 लाख वसूले

https://www.youtube.com/@khabarakesari

MUMBAI

MUMBAI में एक 26 साल की महिला को डिजिटल अरेस्ट कर वीडियो कॉल पर उसके कपड़े उतरवाए गए। ठगों ने फार्मास्यूटिकल कंपनी में काम करने वाली महिला के सामने खुद को दिल्ली पुलिस का अफसर बताया। आरोपियों ने महिला से कहा कि उसका नाम जेट एयरवेज के फाउंडर-चेयरमैन नरेश गोयल से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है। गोयल अभी जेल में है। इसके बाद ठगों ने महिला से 1.7 लाख रुपए की वसूली की।

MUMBAI 

पूछताछ के लिए होटल रूम बुक कराया मुंबई में रहने वाली एक 26 साल की महिला को ठगों ने 19 नवंबर को कॉल करके बताया कि उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है। महिला को अपनी बात पर यकीन दिलाकर ठगों ने वॉयस कॉल को वीडियो कॉल पर शिफ्ट किया। इसके बाद आगे की पूछताछ के लिए महिला से होटल रूम में चेक इन करने को कहा।

बैंक अकाउंट वेरीफाई करने 1.7 लाख ट्रांसफर कराए

होटल में चेक इन के बाद ठगों ने वीडियो कॉल पर ही महिला की बैंक डिटैल वेरीफाई करने के लिए 1 लाख 78 हजार रूपए ट्रांसफर करने को कहा। इसके बाद बॉडी वेरिफिकेशन के लिए ठगों ने महिला से उसके कपड़े भी उतरवाए

जब महिला को इस बात का अहसास हुआ कि उसे ठगा गया है तो उसने 28 नवंबर को पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नरेश गोयल के नाम पर पहले भी हुई ठगी इससे पहले नरेश गोयल के नाम पर टेक्सटाइल कंपनी वर्धमान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री पॉल ओसवाल को भी ठगों ने डिजिटली अरेस्ट किया था। उनसे 7 करोड़ रुपए ठगे गए थे।

 

 

 

 

MUMBAI

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 5.25 करोड़ रुपए भी वसूले गए। पुलिस ने गैंग के सात और लोगों की पहचान की थी।

डिजिटल अरेस्ट से जुड़े चर्चित मामले-

1. इन्वेस्टमेंट खाते में मुनाफा दिखाया, 20% टैक्स के नाम पर 11 करोड़ ठगे मुंबई में एक बुजुर्ग के ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट खाते में साइबर ठगों ने मुनाफा दिखाया। जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो 20% सर्विस टैक्स देने के लिए कहा। पीड़ित ने 22 बार ट्रांजैक्शन करके ठगों के खातों में कुल 11 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।

2. मनी लॉन्ड्रिंग केस का झांसा दिया, ₹3.8 करोड़ ठगे अक्टूबर में ठग ने मुंबई की एक बुजुर्ग महिला से कहा कि उसके ताइवान भेजे पार्सल में ड्रग्स और 5 पासपोर्ट हैं। जब महिला ने पार्सल भेजने की बात से इनकार किया तो ठग ने कहा कि इसमें उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल किया गया है।

ठगों मनी लॉन्ड्रिंग का केस बताकर महिला से 3.8 करोड़ रुपए वसूले। ठग ने कहा कि अगर कोई गड़बड़ी नहीं पाई जाती तो पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

MUMBAI

3. डॉक्टर दंपती को 48 घंटे बंधक रखा

भोपाल में साइबर ठगों खुद को CBI अधिकारी बताकर दंपती को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी। कहा कि निजी बैंक खाते में 427 करोड़ रुपए अवैध रूप से आए हैं। डरी महिला ने 28 नवंबर को आरोपियों के खाते में NEFT से 10.50 लाख रुपए ट्रांसफर किए।

शक होने पर दंपत्ति ने पुलिस को बुलाया। पुलिस के आने के बाद भी आरोपी ने कॉल डिस्कनेक्ट नहीं किया। पुलिस से कहा कि हमारे काम में दखलंदाजी न करें। हालांकि पुलिस की फटकार के बाद आरोपियों ने कॉल काटकर नंबर बंद कर दिया।

MUMBAI

4. कारोबारी से ED अधिकारी बनकर 23 लाख ट्रांसफर कराए

उत्तर प्रदेश के एटा में घुंघरू कारोबारी को साइबर ठगों ने एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। ED का अधिकारी बताकर 23 लाख 18 हजार 588 रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

ठगी की जानकारी पर व्यापारी ने 28 नवंबर को जलेसर कोतवाली पहुंचकर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

डिजिटल अरेस्ट के बारे में समझें…

सवाल- डिजिटल अरेस्ट क्या है?

जवाब- डिजिटल अरेस्ट वीडियो कॉल पर की जाने वाली ब्लैकमेलिंग है, जिसमें पुलिस या सरकारी विभाग का अधिकारी बनकर साइबर ठग लोगों को इमोशनली और मेंटली टॉर्चर करते हैं।

साइबर ठग लोगों को यकीन दिलाते हैं कि उनके या उनके किसी परिजन के साथ कुछ बुरा हो चुका है या होने वाला है। चूंकि सामने बैठा शख्स पुलिस की वर्दी में होता है तो अधिकांश लोग डर जाते हैं। इसके बाद उनके जाल में फंसते चले जाते हैं।

सवाल- डिजिटल अरेस्ट की पहचान कैसे कर सकते हैं?

जवाब- पुलिस के मुताबिक डिजिटल अरेस्ट की पहचान करने के लिए सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। अगर आपके पास अनजान नंबर से कोई फोन कॉल आता है तो नीचे ग्राफिक में दी इन बातों का ध्यान रखें।

सवाल- डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए क्या करें?

जवाब- साइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्रा कहते हैं कि डिजिटल अरेस्ट में साइबर ठगों का सबसे बड़ा हथियार वॉट्सऐप है। वॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए ही वह लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इसलिए सबसे पहले अपने वॉट्सऐप की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करें, जिससे अगर कोई अनजान नंबर से कॉल आए तो आपके पास सिर्फ नोटिफिकेशन पहुंचे। इसके बाद इन बातों का ध्यान रखें।

  • वॉट्सऐप, फेसबुक या इंस्‍टाग्राम पर आने वाले किसी भी संदिग्ध कॉल को न उठाएं।
  • अगर फोन उठा लिया है तो घबराएं नहीं। बस अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी शेयर न करें।
  • शुरुआत में शक होने पर तुरंत फोन काट दें। फोन पर लंबी बातचीत करने से बचें।
  • अनजान नंबर से आए कॉल को तुरंत ट्रू-कॉलर जैसे ऐप से वेरिफाई जरूर करें।

MUMBAI

 

सवाल- वॉट्सऐप पर आने वाले अनजान कॉल को कैसे साइलेंट कर सकते हैं?

जवाब- पिछले कुछ सालों में वॉट्सऐप के अनजान कॉल्स के जरिए स्कैम के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसे रोकने के लिए वॉट्सऐप ने एक नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर का नाम है- अननोन कॉल साइलेंट। इसे ऑन करते ही Unknown और Spam कॉल्स ऑटोमैटिक म्यूट हो जाएंगे। हालांकि, आपके पास किस नंबर से कॉल आया है, यह नोटिफिकेशन के जरिए पता चल सकेगा।

वॉट्सऐप के अननोन कॉल साइलेंट फीचर को ऑन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने वॉट्सऐप ऐप को ओपन करें।

स्टेप 2: इसके बाद ऐप की सेटिंग्स को ओपन करें।

स्टेप 3: ‘Privacy’ के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद ‘calls’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: यहां ‘Silence unknown callers’ का ऑप्शन मिलेगा। उसे सिलेक्ट करके ऑन कर दें।

इससे वॉट्सऐप पर आने वाले अनजान कॉल्स का पहले आपको नोटिफिकेशन मिलेगा।

MUMBAI

MUMBAI
MUMBAI

सवाल- क्या फेक कॉल्स की ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं?

MUMBAI

जवाब- वॉट्सऐप पर आने वाले फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने को लेकर टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने चक्षु पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर संदिग्ध मैसेज, कॉल या वॉट्सऐप पर आने वाले स्पैम कॉल्स की शिकायत कर सकते हैं। शिकायत करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले संचार साथी पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद ‘Citizen Centric Services’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ‘Report Suspected Fraud Communication’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘Continue For Reporting’ के ऑप्शन पर जाएं।
  • अब फॉर्म का पेज खुलेगा। इसमें फर्जी कॉल या मैसेज की डिटेल भरें।
  • फॉर्म में एक फ्रॉड लिस्ट होगी। आपकी जो शिकायत है, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसमें फेक कॉल या मैसेज का स्क्रीनशॉट भी अपलोड करें।
  • आखिर में अपना मोबाइल नंबर और नाम लिखें।
  • कैप्चा कोड और OTP वेरिफिकेशन के बाद इसे सबमिट कर दें।

इसके अलावा अगर आपको ऐसी ही कोई कॉल या मैसेज आता है, जिसमें डरा-धमकाकर पैसे की मांग की जाती है तो इसकी नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत जरूर करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *