Thu, Mar 14, 2024

IND VS PAK अंडर-19 एशिया कप-पाकिस्तान ने इंडिया को 282 का टारगेट दिया

IND VS PAK
IND VS PAK

IND VS PAK अंडर-19 एशिया कप-पाकिस्तान ने इंडिया को 282 का टारगेट दिया:भारत का तीसरा विकेट गिरा, सिद्धार्थ को 15 रन पर फहम ने आउट किया

 

https://www.youtube.com/@khabarakesari

     

IND VS PAK

 

PAKISTAN ने अंडर-19 एशिया कप में भारत को 282 रन का टारगेट दिया है। दुबई के स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए।

जवाब में भारत ने 11 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान मोहम्मद अमान और सिद्धार्थ मौजूद है। वैभव सूर्यवंशी को अली रजा ने 1 रन पर आउट किया। वहीं आयुष म्हात्रे 14 बॉल पर 20 रन बनाकर आउट हुए।

PAKISTAN के लिए ओपनर शहजैब खान ने 147 बॉल पर 159 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के जमाए। वहीं, उस्मान खान ने 94 बॉल पर 60 रन स्कोर किए। शहजैब और उस्मान के बीच 160 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।

भारत की ओर से समर्थ नागराज ने 3 विकेट झटके। जबकि आयुष म्हात्रे ने 2 विकेट झटके।

प्लेइंग-11

भारत : मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, किरण चोरमाले, हार्दिक राज, मोहम्मद इनान, समर्थ नागराज और युद्धजीत गुहा।

PAKISTAN: साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), शहजैब खान, उस्मान खान, फरहान यूसुफ, फहम-उल-हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, हारून अरशद, अब्दुल सुभान, अली रजा, उमर जैब और नवीद अहमद खान।

 

 

IND VS PAK  LIVE UPDATES:-

 

 

वैभव सूर्यवंशी आउट हुए

IND VS PAK 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी पवेलियन लौट गए हैं। उनका विकेट अली रजा ने लिया। उन्होंने 9 गेंदों का सामना किया लेकिन 1 रन ही बना सके। अली रजा ने पांचवीं ओवर की पहली गेंद पर वैभव को विकेट के पीछे साद बेग के हाथों कैच कराया।

वैभव ने अपनी पारी में 9 गेंदों का सामना किया लेकिन 1 रन ही बना पाए।
वैभव ने अपनी पारी में 9 गेंदों का सामना किया लेकिन 1 रन ही बना पाए।

भारत का पहला विकेट गिरा

IND VS PAK 

 

भारत का पहला विकेट अब्दुल शुभन ने लिया। शुभन ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर विकेट के पीछे साद बेग के हाथों कैच करा कर आयुष को पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 गेंदों का सामना कर 20 रन बनाए।

आयुष ने चौके से शुरुआत की

भारतीय पारी की शुरुआत आयुष म्हात्रे ने चौके से की। ओवर की चौथी बॉल पर उन्होंने अली रजा को कवर पर चौका लगाया। इस ओवर में 8 रन आए।

इनिंग ब्रेक- PAKISTAN ने भारत को 282 रन का टारगेट दिया
शहजैब खान 159 रन बनाकर आउट 

50वें ओवर में PAKISTAN ने 7वां विकेट भी गंवा दिया है। आखिरी ओवर डाल ने समर्थ नागराज ने शहजैब खान को हार्दिक राज के हाथों कैच कराया। शहजैब ने 147 बॉल पर 159 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के लगाए।

PAKISTAN का छठा विकेट गिरा, साद बेग आउट 

49वें ओवर की छठी बॉल पर PAKISTAN ने छठा विकेट गंवाया। यहां कप्तान साद बेग 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें युद्धजीत गुहा ने विकेटकीपर हरवंश सिंह के हाथों कैच कराया।

शहजैब खान के 150 रन पूरे

48वें ओवर में शहजैब खान ने 150 रन बना लिए हैं। उन्होंने समर्थ की 5वीं बॉल पर दो रन लेकर अपना 150वां रन बनाया।

PAKISTAN का स्कोर 250 रन पार, 5 बैटर्स आउट

PAKISTAN ने 46वें ओवर में 250 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। इसी ओवर की आखिरी बॉल पर टीम का 5वां विकेट गिरा। किरण चोरमाले ने नवेद अहमद खान को पवेलियन भेजा। इस ओवर के बाद पाकिस्तानी टीम का स्कोर 253/5 रहा।

समर्थ नागराज को लगातार 2 बॉल पर विकेट

44वां ओवर डाल रहे समर्थ नागराज ने लगातार 2 बॉल पर विकेट झटके। उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद रियाजुल्लाह (27 रन) और चौथी बॉल पर फरहान यूसफ (शून्य) को आउट किया। इस ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 243/4 रहा।

शहजैब ने हार्दिक राज के ओवर में 3 छक्के मारे

पाकिस्तानी ओपनर शहजैब खान ने 43वें ओवर में हार्दिक राज के ओवर में 3 छक्के मारे। उन्होंने दूसरी, तीसरी और 5वीं बॉल पर सिक्स जमाया।

PAKISTAN का स्कोर 200 पार

पाकिस्तानी टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। 39वें ओवर की आखिरी बॉल पर शहजैब खान ने एक रन लेकर टीम के लिए 200वां रन बनाया।

PAKISTAN के शहजैब की सेंचुरी

37वें ओवर में पाकिस्तान के शहजैब खान ने सेंचुरी पूरी कर ली है। उन्होंने 107 बॉल पर सेंचुरी पूरी की।

पाकिस्तान को दूसरा झटका, आयुष म्हात्रे को दूसरा विकेट

PAKISTAN ने 33वें ओवर में दूसरा विकेट गंवाया। यहां हारून अरशद 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आयुष म्हात्रे ने युद्धजीत गुहा के हाथों कैच कराया।

PAKISTAN का पहला विकेट गिरा, उस्मान खान आउट

31वें ओवर में PAKISTAN ने पहला विकेट गंवाया। आयुष म्हात्रे ने उस्मान खान (60 रन) को निखिल कुमार के हाथों कैच कराया। उन्होंने 160 रन की पार्टनरशिप ब्रेक की। इस ओवर के बाद PAKISTAN का स्कोर 161/1 रहा।

PAKISTAN का स्कोर 150 पार, ओपनर्स नाबाद

30वें ओवर में PAKISTAN ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। समर्थ नागराज के ओवर की पहली बॉल लेकर कप्तान शहजैब ने टीम का 150वां रन बनाया। इस ओवर के बाद टीम का स्कोर 158 रन हो गया। दोनों ओपनर्स नाबाद हैं।

 

IND VS PAK

 

शहजैब ने मोहम्मद इनान के ओर में फिर लगातार 2 छक्के जड़े

PAKISTAN के शहजैब खान ने 28वें ओवर में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद इनान के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए। उनके पहले छक्के से बॉल गुम गई और अंपायर्स को नई बॉल मंगानी पड़ी। इसी ओवर में इनान की मसल्स में खिंचाव भी आ गया।

शहजैब के बाद उस्मान ने भी फिफ्टी लगाई

28वें ओवर में उस्मान खान ने भी फिफ्टी पूरी कर ली। उन्होंने मोहम्मद इनान के ओवर की दूसरी बॉल पर चौका जमाते हुए अर्धशतक पूरा किया।

पाकिस्तानी ओपनर्स की सेंचुरी पार्टनरशिप, स्कोर 100/0

23वें ओवर में पाकिस्तानी ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी पूरी की। हार्दिक के ओवर की आखिरी बॉल पर शहजैब ने एक रन लेकर शतकीय साझेदारी पूरी की। इस ओवर के बाद PAKISTAN का स्कोर 100/0 हो गया।

शहजैब खान की फिफ्टी

PAKISTAN के शहजैब खान ने फिफ्टी पूरी कर ली है। उन्होंने पारी के 22वें ओवर में आयुष म्हात्रे की तीसरी बॉल पर एक रन लेकर हाफ सेंचुरी पूरी की। इस ओवर के बाद PAKISTAN का स्कोर 89/0 पहुंच गया।

पाकिस्तान के शहजैब खान ने 68 बॉल में फिफ्टी पूरी की। (फोटो- ACC)
PAKISTAN के शहजैब खान ने 68 बॉल में फिफ्टी पूरी की। (फोटो- ACC)

IND VS PAK

मोहम्मद इनान के ओवर से 15 रन आए, शहजैब के 2 छक्के

पाकिस्तानी कप्तान शहजैब खान ने भारत के मोहम्मद इनान के ओवर में दो छक्के जमाए। उन्होंने इस ओवर में 2 छक्के जड़े। यहां 15 ओवर के बाद PAKISTAN का स्कोर 66/0 हो गया।

पाकिस्तानी ओपनर्स की फिफ्टी पार्टनरशिप, टीम स्कोर 50 पार

14वें ओवर में पाकिस्तानी ओपनर्स ने फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली है। शाहजैब ने किरण चोरमाले के ओवर की चौथी बॉल पर चौका जमाते हुए टीम का स्कोर 50 पार पहुंचाया।

पहला पावरप्ले- PAKISTAN की धीमी शुरुआत

मुकाबले में PAKISTAN ने धीमी शुरुआत की। हालांकि, टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया। पहले पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर बिना नुकसान के 34 रन रहा।

शहजैब खान ने जमाया पहला छक्का

पाकिस्तानी पारी के छठे ओवर में मैच का पहला सिक्स आया। पाकिस्तानी कप्तान शाहजैब ने युद्धजीत गुहा की चौथी बॉल पर सिक्स जमाया।

शहजैब ने छठे ओवर की चौथी बॉल पर सिक्स लगाया। (फोटो- ACC)
शहजैब ने छठे ओवर की चौथी बॉल पर सिक्स लगाया। (फोटो- ACC)

IND VS PAK

उस्मान के बल्ले से मैच का पहला चौका

पाकिस्तानी पारी के चौथे ओवर में मैच का चौका आया। ओपनर उस्मान खान ने युद्धजीत गुहा की बॉल को बाउंड्री से बाहर पहुंचाया। इस ओवर के बाद स्कोर 10/0 हो गया।

13 साल के वैभव सूर्यवंशी डेब्यू कर रहे

दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में यह पहला ही मैच है। IPL मेगा ऑक्शन में सबसे युवा करोड़पति बनने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को भारतीय टीम में मौका मिला है। PAKISTAN की कप्तानी विकेटकीपर साद बेग कर रहे हैं।

PAKISTANने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी

PAKISTANने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम के कप्तान साद बेग ने कहा कि यह विकेट बैटिंग के लिए सही है।

टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *